जालंधर कोर्ट में जगतार सिंह तारा को पेश करके ले जाते पुलिस अधिकारी।
पंजाब के जालंधर में आज पूर्व CM स्व. बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह तारा को अदालत में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया। तारा के खिलाफ थाना भोगपुर में फडिंग का केस दर्ज है। उसी केस में आज उसे कोर्ट में लाया गया।
.
जानकारी देते हुए वकील KS हुंदल ने कहा कि भोगपुर थाने में दर्ज केस को लेकर लाया गया। उन्होंने कहा कि तारा को भोगपुर में दर्ज एफआईआर नंबर 103 के तहत फडिंग के मामले में आज कोर्ट में पुलिस लेकर आई थी।
28 सिंतबर 2009 में यह केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने आरोप लगाए थे कि अवैध तरीके से तारा ने कुछ फंडिंग की थी। वकील ने कहा कि उक्त फंडिंग में शामिल उक्त व्यक्तियों को जेल भेजा गया था।
8 अप्रैल को होगी दो गवाहों की पेशी
एडवोकेट ने कहा कि उक्त जेल में बंद व्यक्तियों का केस भी वही देख रहे है, जिनमें से 8 को जमानत पर रिहा किया गया है। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों की कोर्ट में पेशी की गई। जिसमें आज एक गवाह को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद अब दो गवाहों की पेशी 8 अप्रैल रखी गई है, जिसको लेकर वारंट जारी कर दी गई है। वहीं इस केस को लेकर जगतार तारा को बुड़ैल जेल से लाया गया।