ओमप्रकाश का शव झाड़ियों से मिला जिसकी पुलिस जांच कर रही।
पंजाब के लुधियाना में आज ताजपुर रोड नजदीक खाली प्लाट से एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के शव नजदीक ही उसका मोबाइल फोन, पर्स व आधार कार्ड थाना जमालपुर की पुलिस को मिला है। परिवार के मुताबिक मृतक के सिर पर चोट के निशान है। मरने वाले का न
.
ओमप्रकाश एक रंगाई इकाई में बॉयलर ऑपरेटर का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
दो बेटियों का पिता था ओमप्रकाश
जानकारी देते हुए मनोज शर्मा ने कहा कि मरने वाले ओमप्रकाश उसके फूफा है। वह गीता नगर में रहते है। जिस जगह पर उनका शव मिला है वहां वह क्या करने आए थे इस बारे अभी कुछ पता नहीं चला। ओमप्रकाश की दो बेटियां और पत्नी है। गीता नगर में किराए के मकान में रहते थे।
4 दिन पहले गांव से लौटा था ओमप्रकाश
सुबह मुझे मेरे रिश्तेदारों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। अभी करीब 4 दिन पहले ही ओमप्रकाश जिला शाहबाद गांव गुलरिया से वापस लौटे थे। करीब 35 साल से वह लुधियाना में रह रहे थे। परिवारिक सदस्यों को भी घटना की सूचना दे दी है।
ओमप्रकाश के सिर पर चोट ने निशान है। ओमप्रकाश का मोबाइल और पर्स भी पुलिस को बरामद हो गया लेकिन उनके मोटर साइकिल सप्लेंडर का अभी कुछ पता नहीं चल सका। शक है कि किसी लूटपाट वाले बदमाशों ने उन पर अटैक किया हो।
घटना स्थल पर जमा लोग और पुलिस अधिकारी।
उधर, इस मामले में थाना जमालपुर की पुलिस अनुसार इस केस को जल्द सुलझा लिया जाएगा। घटना स्थल के नजदीकी सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवाए जा रहे है।