Homeउत्तर प्रदेशपेंशनरों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध: रायबरेली में सेवानिवृत्त कर्मचारियों...

पेंशनरों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध: रायबरेली में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने वित्त विधेयक 2025 को लेकर किया प्रदर्शन – Raebareli News


रायबरेली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेंशनरों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध।

रायबरेली में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनर्स एसोसिएशन ने वित्त विधेयक 2025 में पेंशन नियमों में किए गए बदलावों का विरोध किया। विकास भवन में आयोजित धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन का पुनरीक्षण नहीं कर रही है। 1 जुलाई 2024 से दिया गया महंगाई भत्ता पेंशनरों को महंगाई से राहत देने में पर्याप्त नहीं है।

रायबरेली में सेवानिवृत्त कर्मचारियों प्रदर्शन।

प्रदर्शनकारियों ने कोविड काल के दौरान रुके हुए 18 महीने के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) के भुगतान न होने पर भी नाराजगी जताई। एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version