Homeउत्तर प्रदेशपेट्रोल पम्प पर मां बेटे ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा: कानपुर...

पेट्रोल पम्प पर मां बेटे ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा: कानपुर में नाबालिग ने कर्मियों से की मारपीट, एक सिर फोड़ा, दूसरे की नाक तोड़ी, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News



घटना में घायल पेट्रोल पम्प कर्मी

कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में एचपी के पेट्रोल पम्प पर मां बेटे ने मिलकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बेटे ने कम पेट्रोल भरने का आरोप लगा पम्प कर्मियों से जमकर मारपीट की। जिसमें तीन कर्मी घायल हो गए। पेट्रोल पम्प मालिक ने इस मामले में किदवई नगर थाने में

.

किदवई नगर निवासी सत्यसील का वहीं पर एचपी का पेट्रोल पम्प है। उनके मुताय़बिक लगभग 11ः30 बजे वहां पर एक मां बेटे पेट्रोल भरवाने के लिए आए और दो सौ रुपए का पेट्रोल भरवाया। इसी दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पेट्रोल कम दिया गया है। यह आरोप लगा महिला ने हंगामा शुरू कर दिया।

सत्यशील के मुताबिक उन्होंने महिला से बात की और उन्हें समझाया कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो हेल्पलाइन नम्बर लगा हुआ है। उसपर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकती है। इससे जांच हो जाएगी और सब साफ हो जाएगा।

बेटे ने गाली दी तब बिगड़ा मामला

सत्यशील के मुताबिक महिला के साथ आए उसके बेटे ने गंदी गाली देकर चोरी करवाने का आरोप लगाया। इससे बात बिगड़ गई। वो 17 साल का लड़का था और इस तरह से बात करने पर उसे टोकने पर वो उत्तेजित हो गया। जिसपर पेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सत्यशील के मुताबिक उन्होंने किदवई नगर थाने में तहरीर देकर मां बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version