औरैया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटर के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला।
औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव दसरौरा में एक इंटर के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मृतक की पहचान इटावा जिले के लवेदी थाना क्षेत्र के गांव अस्तपुरा निवासी बलवीर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गंभीर के रूप में हुई है। गंभीर बीते माह कुछ लोगों से विवाद के बाद अपनी नानी के घर आया था। उसकी मां का निधन 11 साल पहले हो चुका था।
पहले चार तस्वीरें देखिए…
मौके पर फोन टूटा मिला।
घटना के बाद गमगीन परिजन।
घटना के बाद गमगीन परिजन।
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
फॉरेंसिक टीम ने जांच की बुधवार की शाम से लापता गंभीर का शव गुरुवार की सुबह खेत में एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटनास्थल के पास से उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।