बक्सर जिले में पैक्स चुनाव के लिए पहले चरण में 6 प्रखंडों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 244 और सदस्य पद के लिए 917 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। पहले चरण का नामांकन बुधवार की शाम समाप्त हो गया है। इस दौरान प्रखंड के अलग-अलग पंचायत से आए उम्मीदवारों ने अ
.
जिला सहकारिता कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार प्रथम चरण के नामांकन में 6 प्रखंड से अध्यक्ष पद के लिए महिला-पुरुष मिलाकर कुल 244 लोगो ने नामजदगी का पर्चा भरा है। सदस्य पद के लिए कुल 917 लोगो ने पर्चा भरा है। प्रथम चरण में चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, राजपुर, चक्की, चैगाई प्रखंड शामिल है। इस चुनाव में कई नए प्रत्याशी भी नजर आने वाले हैं।
पैक्स चुनाव के लिए 1161 लोगों ने किया नामांकन।
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया
कार्यालय रिपोर्ट के मुताबिक चौसा प्रखंड में 34,सिमरी में 53,ब्रह्मपुर में 67,राजपुर में 60,चक्की में 14, चौगाई में 16, लोगो ने नमांकन का पर्चा दाखिल किया है। सदस्य पद के लिए चौसा में 122,सिमरी में 208, ब्रह्मपुर में 135, राजपुर में 134,चक्की से 46,तो चैगाई में 77,लोगो ने नमांकन का पर्चा दाखिल किया है।
कोचाढी निवासी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के हित के लिए काम करना चाहता हूं। पैक्स के माध्यम से हमें उनके विकास के लिए योजनाएं लागू करने का मौका मिलेगा। हालांकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को लेकर जीत की उम्मीद से भरे हुए हैं। वहीं, स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि इस चुनाव में मुख्य मुद्दे कृषि ऋण, सिंचाई, बीज की उपलब्धता और ग्रामीण विकास को लेकर हैं। जनता का ध्यान इस बात पर है कि नया नेतृत्व पैक्स समितियों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी सकारात्मक बदलाव ला सकता है। बक्सर जिले अन्य पांच प्रखंडों बक्सर,डुमरांव, इटाढी, नवानगर, केसठ का नामांकन तीसरे चरण में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक शुरू किया जायेगा।