किशनगंज में आगलगी का मामला सामने आया है। लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई है। इस आग लगी से इलाके में भय का माहौल है। मामला दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के बैरबन्ना का है। यहां तीन घरों के सामान जलकर राख हो गए है। लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रा
.
आगलगी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। यहां आग देखते ही देखते कई घरों में फैल गया, स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगलगी से तीन घर के सामान जलकर राख हो गए है। इससे नूर मोहम्मद, नूर सलाम और नुरसेद के पक्की दीवारों को छोड़कर घर के टीना, पलंग, कपड़ा, बर्तन, जरूरी कागजात, कीमती सामान आदि सामान जलकर राख हो गया है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
आग कैसे लगी इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को दिघलबैंक पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा जल्द दिलाने की बात कही है।