Homeराज्य-शहरपौने 2 करोड़ से बने छात्रावास में बकरियां बंध रही: 3...

पौने 2 करोड़ से बने छात्रावास में बकरियां बंध रही: 3 साल बाद भी शूरू नहीं हो पाया, दीवार-खिड़की के कांच फूटे – Barwani News


बड़वानी में हॉस्टल परिसर में बकरियां बैठ रहीं हैं।

बड़वानी जिले के सिलावद में सीएम राइज स्कूल के पास बना छात्रावास भवन खस्ताहाल हो रहा है। करीब 1.75 करोड़ रुपए की लागत से बना यह भवन पिछले तीन-चार साल से बंद पड़ा है। भवन की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।

.

खिड़कियों के कांच टूट चुके हैं। दीवारों और छत का प्लास्टर उखड़ रहा है। दो मंजिला इस भवन की पिछली दीवार को तोड़ दिया गया है। परिसर में बकरियां और मवेशी घूमते हैं। भवन के अंदर घास उग आई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष बोले- घटिया निर्माण किया गया

भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव के अनुसार, मुख्य मार्ग पर स्थित इस भवन की दीवारें और छत कमजोर हो गई हैं। घटिया निर्माण की वजह से बाउंड्रीवॉल का प्लास्टर भी उखड़ रहा है।

छात्रावास तीन साल से बंद पड़ा

सिलावद के सरपंच आर के पटेल ने बताया कि यह कन्या छात्रावास बनकर तैयार था। लेकिन इसे कभी संचालित नहीं किया गया। इसके कारण छात्राओं को आज भी तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है।

बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत के मुताबिक, कलेक्टर के निर्देश पर आरईएस विभाग और डीपीसी के साथ भवन का निरीक्षण किया गया था। दो साल पहले इस हॉस्टल को आरईएस विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया था।

तीन तस्वीरों में देखें- छात्रावास की बदहाल स्थिति

भवन में लगी खिचड़ी के कांच फूट गए हैं।

भवन की दीवार भी तोड़ दी गई है।

छात्रावास भवन के अंदर घास ऊग गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version