Homeउत्तर प्रदेशपौष पूर्णिमा पर गोमती तट पर भव्य आयोजन: 134वीं आदि गंगा...

पौष पूर्णिमा पर गोमती तट पर भव्य आयोजन: 134वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती में नशामुक्त भारत का संकल्प, 501 दीपों से जगमगाया घाट – Lucknow News



लखनऊ के गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में सनातन महासभा द्वारा आयोजित 134वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और शंखनाद से हुआ, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

.

सात भव्य मंचों से पूज्य स्वामी आनंद नारायण जी, बाबा योग ज्योति, स्वामी धीरेंद्र और देवेंद्र शुक्ल के सानिध्य में महाआरती संपन्न हुई। मृदंग, मंजीरा, ढोल और शंख की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस वर्ष का आयोजन नशा मुक्त भारत अभियान को समर्पित था, जिसमें महाआरती के बाद 501 दीपों से घाट को दीपावली की तरह सजाया गया।

कार्यक्रम में योग गुरु ज्योति बाबा, राज्य मद्य निषेध अधिकारी आर एल राजवंशी, सहकार भारती के महामंत्री अरविंद दुबे और समाजसेवी नीशू त्यागी सहित कई समाजसेवियों को सनातन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

मद्य निषेध विभाग द्वारा कठपुतली शो का आयोजन किया गया और एफपीएआई संस्था ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया, जहां बीपी और शुगर की जांच के साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। कार्यक्रम का संचालन विकास मिश्र ने किया, जबकि मनोज सारस्वत ने मिमिक्री से श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। अंत में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्म के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version