प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत स्वागत किया।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे। बुधवार रात 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचने पर कलेक्टर, विधायक और स्थानीय नेताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
.
प्रभारी मंत्री सिंह गुरुवार सुबह 10 बजे सर्किट हाउस से केसला जाएंगे। वहां एकलव्य आवासीय स्कूल भरगदा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान ‘स्कूल चले हम अभियान’ के तहत छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे प्रभारी मंत्री फेफर ताल में जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे कलेक्टर सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिले के चारों विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभागों के प्रमुख अधिकारी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
प्रभारी मंत्री दोपहर 4 बजे तवा पुल से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा है। यह दौरा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।