दलसिंहसराय पहुंचते ही जोरदार आवाज के साथ बस, डिवाइडर से टकरा गई।
पूर्णिया से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस समस्तीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे दलसिंहसराय एनएच 28 पर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार सभी 56 तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, हालांकि क
.
डिवाइडर से टकराई बस
तीर्थयात्री प्रमोद कुमार ठाकुर के अनुसार, बस को पूर्णिया के डीएवी मोहल्ले के श्रद्धालुओं ने रिजर्व किया था। शनिवार रात 10 बजे पूर्णिया से चली बस दलसिंहसराय पहुंचते ही जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया और यात्री एक निजी होटल में शरण लेने को मजबूर हुए। दलसिंहसराय SDPO विवेक शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी लालू कुमार के मुताबिक, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि यहां बना डिवाइडर NHAI के मानकों के अनुरूप नहीं है। पुलिस अब दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने की कार्रवाई में जुटी है।