जयसवाल समाज की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते महापौर गणेश केसरवानी।
प्रयागराज के कटघर इलाके में रविवार की रात एचके जयसवाल सभा की तरफ से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जयसवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने की। इस मौके पर उन्होंन
.
होली खेलें रघुवीरा अवध में होली खेलें रघुवीरा जयसवाल समाज की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कटघर स्थित जयसवाल धर्मशाला में हुए आयोजन के अवसर पर होली के गीतों पर समाज के लोगों ने जमकर मस्ती की।फिल्मी गीतों पर लोगों ने जमकर डांस किया। खासतौर पर होली खेलें रघुवीरा अवध में होली खेलें रघुवीरा गीत पर युवाओं के साथ ही हर उम्र के लोगों ने जमकर मस्ती की। इस अवसर पर लोगों के लिए गुझिया से लेकर अन्य कई प्रकार के पकवान तैयार कराए गए थे। जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। होली मिलन समारोह के आखिर में समाज के लोगों ने एक जुट होकर समाज के लिए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह में समाज की तरफ से अध्यक्ष पदुम नारायण जयसवाल, उपाध्यक्ष दिलीप जयसवाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार जयसवाल, महामंत्री सुनील जयसवाल, उपमंत्री जय प्रकाश जयसवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।