Homeविदेशफतेहगढ़ साहिब में 2 विदेशी स्टूडेंट्स की मौत: ओवरस्पीड कार ने बाइक...

फतेहगढ़ साहिब में 2 विदेशी स्टूडेंट्स की मौत: ओवरस्पीड कार ने बाइक को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटते ले गया ड्राइवर – Khanna News


टक्कर लगने के बाद बाइक को घसीटते हुए ले जाती कार।

फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में ओवरस्पीड कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें दो विदेशी स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले जाती दिख रही है।

.

हादसा बीते कल देर शाम देश भक्त यूनिवर्सिटी के पास हुआ है। मृतकों की पहचान साइमन और मौजो के नाम से हुई। जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार बाइक पर दो स्टूडेंट्स जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद कार काफी दूर तक बाइक सवारों को घसीटते ले गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

साइमन और मौजो, मृतकों का फाइल फोटो।

आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

अमलोह के एसएचओ बलवीर सिंह ने कहा कि एक युवक B.A.L.L.B. और दूसरा फिजियोथैरेपी का छात्र है। दोनों तीसरे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं। कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version