Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुर में नहर में मिला बुजुर्ग का शव: पानी में बहकर...

फतेहपुर में नहर में मिला बुजुर्ग का शव: पानी में बहकर आने की आशंका, शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में भेजी गई फोटो – Fatehpur News



फतेहपुर में अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला है।

यमुना और गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण नहरों में पानी तेजी से भर रहा है। इसी बीच, ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के सिंधवा के पास एक अज्ञात बुजुर्ग का शव नहर में बहता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, शव पानी के तेज बहाव में कहीं से बहकर आया है। ग्रामीणों में चर्चा है कि संभवतः किसी ने हत्या कर शव को नहर में फेंका है।

मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है और शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी बच्चेलाल ने बताया कि शव की पहचान के लिए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है और आस-पास के जिलों की थाना पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

पहले भी मिल चुका है शव यह पहली बार नहीं है जब नहर में शव पाया गया है। कुछ दिन पहले भी एक शव नहर में उतरता हुआ देखा गया था, लेकिन उस समय पुलिस ने उसे बाहर नहीं निकाला, जिससे वह आगे बहकर चला गया। इस बार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को तुरंत बाहर निकालने की कार्रवाई की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version