Homeहरियाणाफतेहाबाद में एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन: पटवारियों की भ्रष्टाचार सूची का विरोध,...

फतेहाबाद में एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन: पटवारियों की भ्रष्टाचार सूची का विरोध, प्रधान बोले-अज्ञात एजेंसी रिपोर्ट एक मानसिक प्रताड़ना – Fatehabad (Haryana) News



फतेहाबाद में डीसी को ज्ञापन देने जाते हुए एसोसिएशन पदाधिकारी।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भ्रष्टाचार को लेकर पटवारियों की एक सूची जारी होने के मामले में सोमवार को रोष प्रदर्शन किया गया। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। पटवारी प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय में प

.

पटवार सर्कल का नहीं करेंगे काम

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी एक बैठक जींद में आयोजित हुई थी। जिसमें उन्होंने फैसला लिया कि वह तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। साथ में जो उनको एडिशनल सर्कल पटवार के दिए हुए हैं, वह उन पटवार सर्कल का काम नहीं करेंगे।

सुरेश कुमार व एसोसिएशन पूर्व प्रधान पृथ्वी सिंह काकड़ के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त मनदीप कौर से भी मिला और उन्हें राजस्व मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

अज्ञात एजेंसी रिपोर्ट पर भ्रष्ट करार देना गलत

ज्ञापन में कहा कि बिना विभागीय जांच के केवल किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने के अन्यायपूर्ण निर्णय का एसोसिएशन विरोध करती है। एसोसिएशन ने कहा कि 16 जनवरी को बिना किसी विभागीय जांच जो कि नियमानुसार आवश्यक है, केवल किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने का कार्य किया जा रहा है। यह न तो न्यास संगत है और प्रकृतिक न्याय व संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।

रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग

एसोसिएशन ने मांग की है कि इस रिपोर्ट को निरस्त किया जाए। यह रिपोर्ट एक प्रकार से मानसिकता प्रताड़ना है। जब तक इस रिपोर्ट को निरस्त नहीं किया जाता, पटवारी व कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलकों का कार्य नहीं करेंगे। सुरेश कुमार ने कहा कि उपायुक्त ने उनकी बात को सुना है। पटवारी व कानूनगो काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। पूर्व पटवारी व कानूनगो काली पट्टी बांधकर उपायुक्त कार्यालय प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और नारेबाजी की।

ये रहे मौजूद

जब तक इस रिपोर्ट को निरस्त नहीं किया जाता, पटवारी व कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलकों का कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर सर्वकर्मचारी संघ के भूप सिंह, किशन कालडा, रमेश चंद्र कंबोज, कृष्ण कुमार, प्रभुराम, सुभाष चंद्र, गुरूनाम सिंह, अमर सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह सहित जिलेभर के पटवारी व कानूनगो मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version