Homeहरियाणासिरसा में राशन लेने गई महिला से दुष्कर्म: डिपोधारक व उसके...

सिरसा में राशन लेने गई महिला से दुष्कर्म: डिपोधारक व उसके भाई पर केस दर्ज, एसपी बोले, जांच करवा रहे – Sirsa News


सिरसा में बीपीएल कार्ड धारक महिला ने डिपोधारक सुभाष और उसके भाई पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करवाया है। महिला थाना सिरसा में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 328,34, 354A, 376(2) (n) और 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

.

महिला ने आरोप लगाया है कि राशन लेने के लिए जाने पर डिपोधारक पीड़िता पर गलत नजर रखता था और काफी समय तक उसे बिठाए रखता था। 28 अप्रैल 2024 को दोपहर में जब वह राशन लेने गई तो डिपोधारक सुभाष ने उसे कहा कि अभी मशीन नहीं चल रही, कुछ समय कमरे में बैठो। कुछ देर बाद उसे प्यास लगी थी, इसलिए उसने पीने को पानी मांगा।

इस पर सुभाष ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसके बाद वह होश-हवास खो गई और डिपोधारक ने उससे गलत हरकतें की और वीडियो बना ली। उसके बाद जब भी राशन लेने जाती तो गलत हरकतें करता। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इन कार्य में सुभाष का भाई भी शामिल था। इसकी जानकारी उसने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी।

विभाग के अधिकारियों ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए डिपोधारक सुभाष से दो महीने की छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर गांव में राशन वितरण का काम दूसरे गांव के डिपोधारक को दे दिया। इस प्रकार विभाग के अधिकारियों ने पीड़िता को गुमराह किया।

———–

मामला संज्ञान में आया है। केस दर्ज हो चुका है। फिलहाल मामले की जांच करवा रहे हैं।

विक्रांत भूषण, एसपी, सिरसा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version