जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग।
फतेहाबाद में टोहाना की अनाज मंडी में गेहूं उठान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने खरीद एजेंसियों को दूसरा नोटिस जारी किया है। सचिव संदीप गर्ग ने नोटिस में कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार, गेहूं खरीद के 48 घंटे के भीतर एजे
.
टोहाना शहर में हरियाणा वेयर हाउस ने 1 लाख 99 हजार 21 क्विंटल गेहूं खरीदा। इसमें से 160589 क्विंटल का उठान हुआ है जबकि19 प्रतिशत उठान अभी बाकी है। हैफेड ने 273615 क्विंटल में से 212690 क्विंटल का उठान किया है। 22 प्रतिशत उठान शेष है।
वेयर हाउस द्वारा 43 प्रतिशत उठान बाकी
ठरवा केंद्र पर स्थिति और गंभीर है। यहां हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 43 प्रतिशत उठान बाकी है। नांगला में हैफेड का 33 प्रतिशत उठान शेष है। रेहनवाली में हरियाणा वेयर हाउस का 27 प्रतिशत और हिंदालवाला में 15 प्रतिशत उठान बाकी है।
आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी
सचिव ने कहा कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी दी है। एजेंसियां पर्याप्त गाड़ियां नहीं भेज रही हैं। मंडी में 25-30 प गेहूं अभी भी खुले में पड़ा है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि गेहूं खराब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी खरीद एजेंसियों की होगी।
उन्होंने अनाज मंडी के आढ़तियों को अनाज मंडी में गेहूं को बरसात से बचाने के लिए उचित इंतजाम करने की बात कही है ताकि नुकसान से बचाया जा सके।