सनी गुप्ता, संभल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारात में अवैध हथियार से फायरिंग।
संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में एक बारात में अवैध हथियार से फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना 29 अप्रैल की रात की है, जब हरियाणा के हिसार से आई बारात में एक युवक ने डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग कर दी।
युवक ने भीड़ के बीच फायरिंग करने के बाद गाड़ी के बोनट पर चढ़कर हथियार लहराते हुए डांस किया। कुछ लोगों ने उससे हथियार छीनने का प्रयास भी किया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
धनारी थाने के इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि बारात में हुए झगड़े की शिकायत पर पहले ही आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों में नरेंद्र, मुनेश, जोगेंद्र, परमा, लाखन, सतेंद्र, कुलदीप और प्रेमपाल शामिल हैं। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।