बाइक सवार दो बदमाशों ने की वारदात।
फतेहाबाद में बाइक सवार दो युवकों ने पति-पत्नी को तलवार दिखाकर उनसे करीब 3.5 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। घटना गांव झलनिया की है। सदर पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों बाइक सवा
.
आर्मी से सूबेदार के पद पर रिटायर्ड काजलहेड़ी निवासी मक्खन सिंह अपनी पत्नी को साथ लेकर फतेहाबाद के पीएनबी बैंक में आए थे और बैंक से 3.50 लाख रुपए की नकदी निकलवाई थी। इसके बाद उन्होंने गोल्ड लोन कंपनी से 11 तोले सोना भी छुड़वाया। शाम 5 बजे के बाद में रुपए और सोना लेकर स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ रवाना हो गए।
जब वह गांव झलनिया से खजूरी रोड पर पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें तलवार दिखाकर डराया और उनसे 3.5 लाख रुपए की नगदी छीन कर फरार हो गए।
गहने का बैग सुरक्षित गनीमत रही कि सोना महिला के बैग में था, इसलिए वह बाल बाल बच गया। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर संदिग्ध दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
फतेहाबाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम को पति-पत्नी से 3.50 लाख रुपए की लूट की वारदात की घटना की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखे हैं जिनकी तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।