Homeहरियाणाहांसी में युवक की सरेआम गोलियां मारकर हत्या: बाइक पर आए...

हांसी में युवक की सरेआम गोलियां मारकर हत्या: बाइक पर आए बच्ची बदमाश गैंग के 4 गुर्गे, पुरानी रंजिश में करियाना दुकान के बाहर फायरिंग – Hansi News


दुकान में पड़ा खून से लथपथ युवक का शव।

हरियाणा के हांसी में गोली मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना आज रात करीब 8 बजे की है। युवक कुलदीप अपने दोस्तों के साथ हांसी से करीब 3 किलोमीटर दूर ढाणी चादरपुर में किरयाणा की दुकान में बैठा था।

.

इसी दौरान 4 से 5 बदमाश अलग-अलग बाइकों पर आए और उन्होंने कुलदीप पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग की। इस दौरान 2 गोलियां कुलदीप की सीने में लगी, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने मदन उर्फ बच्ची शामिल हैं, जिसने जमानत पर आकर इस वारदात को अंजाम दिया।

कुलदीप के साथ बैठे उसके दोस्त मौके से भाग गए। ढाणी के लोग गोलियों की आवाज सुनकर बाहर निकले और उन्होंने कुलदीप को जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद डायल 112 को फोन पर सूचना दी गई। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस पहुंची मगर कुलदीप दम तोड़ चुका था।

हांसी में हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करती हुई।

पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम बताया जा रहा है कि कुलदीप की हत्या में मदन उर्फ बच्ची बदमाश का हाथ है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया और गोलियां चलाई। कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर के हत्या के आरोप लग चुके हैं और सितंबर 2018 में केस में समझौता होने के कारण कुलदीप बाहर आ गया था।

महावीर की हत्या में कुलदीप के साथ सुरेश भी जेल में बंद रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए मदन उर्फ बच्ची ने गोलियां चलाईं।

मृतक कुलदीप दर्ज हैं हत्या के केस हांसी पुलिस के अनुसार मृतक कुलदीप आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कुलदीप पर 2015 में महावीर नाम के व्यक्ति की हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 6 सितंबर 2018 को वह बरी हो गया। इसके अलावा कुलदीप पर 2008 में मारपीट के तहत केस दर्ज हो चुका है।

इसके अलावा हमलावर मदन उर्फ बच्ची पर 2018 में धारा 147, 148, 323, 452, 506 में थाना शहर हांसी, 2020 में धारा 147, 149, 323, 326 आर्म्स एक्ट में और 2021 में आम्स एक्ट और धारा 307 में केस दर्ज हो चुका है।

हांसी में हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करती हुई।

जमानत पर बाहर आया था मदन

पुलिस के अनुसार मदन कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। आर्म्स एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी की जानी थी मगर मदन को पकड़ पाते उससे पहले पुरानी रंजिश में उसने कुलदीप की हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवा दी है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version