हरियाणा के फतेहाबाद जिले में फॉरच्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक सवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले बाइक को टक्कर मार दी। फिर बाइक को काफी दूर तक घसीट ले गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
भूना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बाइक सवार युवक की कुछ दिन पहले फॉरच्यूनर मालिक के साथ कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में यह हमला किया गया है।
खेत से घर आते समय किया हमला
पुलिस को दिए बयान में गांव गोरखपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 22 अप्रैल की रात को अपने भाई जितेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहे थे। पीछे-पीछे उनका चाचा सुरेश कुमार भी बाइक पर आ रहा था।
जब वे प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से फॉरच्यूनर गाड़ी का ड्राइवर स्पीड से गाड़ी चलाता हुआ आया। आते ही हमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह साइड में गिर गया। उसके पैर के पंजे, पिंडली व कमर में काफी चोटें आई। फॉरच्यूनर गाड़ी ड्राइवर उनके बाइक को भी काफी दूर तक घसीट कर ले गया। इससे बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जान से मारने की धमकी भी दी
आरोप है कि इस फॉरच्यूनर गाड़ी काे सोनू बिश्नोई चला रहा था जबकि उसके साथ गांव गाेरखपुर का ही एक अन्य लड़का शेखर बैठा था। गाड़ी ड्राइवर सोनू ने उन्हें जाते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद उसके चाचा के बेटे सुरेश कुमार ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया।