फतेहाबाद के टोहाना में सैनिक के घर चोरी हो गई। पीड़ित सैनिक बठिंडा कैंटोनमेंट में तैनात है। बदमाशों ने राजनगर में स्थित उनके मकान से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और गेहूं की बोरियां चुरा ले गए।
.
पीड़ित सैनिक नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार बठिंडा में रहता है। वह सप्ताह में एक बार अपने टोहाना स्थित मकान की देखभाल के लिए आते हैं। 25 मार्च की रात को अज्ञात बदमाशों ने उनके बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सैनिक के घर से ये सामान चोरी
बदमाश मकान से 70 हजार रुपए की सोने की चेन, 21 हजार रुपए की सोने की अंगूठी, चार हजार रुपए की चांदी की पायल, गेहूं की 3 बोरी और 8 हजार 500 रुपए नकद लेकर फरार हो गए। नरेश कुमार ने आसपास पूछताछ की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
नरेश के अनुसार चोर उसके मकान से 91 हजार कीमत का सोना, 4 हजार की चांदी, 8 हजार 500 रुपए नकदी और 7 हजार 500 रुपए के कृषि यंत्र चोरी हुए है।
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
शहर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल है।
शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि नरेश कुमार के बयान पर उनके घर से चोरी का मामला दर्ज किया है, जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।