Homeछत्तीसगढDJ की तेज आवाज से गिरा छज्जा, एक की मौत: बिलासपुर...

DJ की तेज आवाज से गिरा छज्जा, एक की मौत: बिलासपुर में नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान हुआ हादसा, कंपन से भराकर मकान गिरा छज्जा, चार घायल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


हादसे में घायल एक बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां DJ की तेज आवाज से एक मकान का छज्जा भराभरा कर गिर गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक बच्चे की इलाज की दौरान मौत हो गई। वहीं, चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटन

.

हिंदू नववर्ष पर शहर से लेकर गांव-गांव में शोभायात्रा निकाली गई। मल्हार में भी युवकों ने नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान युवक DJ की धुन पर गांव का भ्रमण करने निकले थे। घटना रात रविवार करीब 8.30 बजे केंवटपारा की है। अभी शोभायात्रा मोहल्ले में पहुंची थी, जहां पर युवक DJ की धुन पर थिरक रहे थे।

मकान का छज्जा गिरने से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, पांच घायल केंवटपारा में DJ की तेज आवाज के दौरान कंपन से टुकेश केंवट पिता स्व. फेकूराम के मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जिससे वहां खड़े लोग मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं। घायलों को यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया था।

इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रशांत केंवट (11) की मौत हो गई। मल्हार चौकी पुलिस डीजे संचालक की तलाश कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बच्चे की मौत के बाद शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version