फरीदकोट में मेडिकल स्टोर पर जांच करती संयुक्त टीम।
पंजाब के फरीदकोट जिले में राज्य सरकार के युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत जहां एक तरफ पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं अब ड्रग विभाग ने भी मेडिकल नशे की रोकथाम के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
.
रेड के दौरान कार्रवाई करती टीम।
क्लिनिक संचालकों को निर्देश
सोमवार ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर फरीदकोट और कोटकपूरा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर छापेमारी कर जांच की और संचालकों को सख्त निर्देश दिए।
नशीली दवाएं बेचने की मिली शिकायत
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाएं बेची जा रही हैं और नियम के अनुसार मेडिकल स्टोर की जांच के लिए ड्रग विभाग की टीम भी साथ होनी जरूरी है। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग को आग्रह किया और ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। गांव संधवां और कोटकपूरा में ड्रग विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों की जांच की गई।
टीम को कोटकपूरा के एक मेडिकल स्टोर पर बिना बिल वाली दवाएं मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
मेडिकल स्टोर पर जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर।
बिल जमा करने के निर्देश जारी
ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने कहा कि फरीदकोट जिले में नशा विरोधी मुहिम के तहत चेकिंग की जा रही है और मेडिकल स्टोर के साथ क्लीनिकों की जांच की जा रही है। सभी को शेड्यूल एच की दवाओं का रिकार्ड रखने की हिदायत है और ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई होगी। एक मेडिकल स्टोर से शेड्यूल एच की दवाओं का बिल नहीं मिला है, जिसके संबंध में उन्हें बिल जमा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।