Homeहरियाणाफरीदाबाद में एसी सर्विस के 5 मिनट बाद हुआ ब्लास्ट: ब्लू...

फरीदाबाद में एसी सर्विस के 5 मिनट बाद हुआ ब्लास्ट: ब्लू स्टार कंपनी की लापरवाही से लगी आग, 15 लाख का नुकसान – Faridabad News


एसी में ब्लास्ट होने के बाद घर का जला सामान।

फरीदाबाद के सेक्टर 89 बीपीटीपी विला के एक घर में एसी की सर्विस के बाद ब्लास्ट हो गया। घटना के समय परिवार घर में मौजूद था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।

.

जानकारी के अनुसार बीपीटीपी विला में रहने वाले देवी सिंह के घर में ब्लू स्टार कंपनी द्वारा एसी की सर्विस के बाद आग लग गई। 7 अप्रैल को कंपनी का टेक्नीशियन नूर मोहम्मद तीन एसी की सर्विस के लिए आया था। सर्विस के महज 5 मिनट बाद ही एक एसी में जोरदार ब्लास्ट हुआ। घटना के समय घर में देवी सिंह और उनकी पत्नी अनीता मौजूद थे। उनके दोनों बेटे स्कूल और कॉलेज गए हुए थे।

15 लाख रुपए का नुकसान

आग बच्चों के स्टडी और लिविंग रूम में लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने तक घर में रखे लैपटॉप, एलसीडी और अन्य कीमती सामान जल चुके थे। देवी सिंह को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगने से घर में रखा सोफा जलकर राख।

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने की जांच

घटना के बाद टेक्नीशियन नूर मोहम्मद से जब कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अगले दिन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की। जांच में पाया गया कि घर की वायरिंग और वोल्टेज सही था। एसी की सर्विस में ही कोई कमी रह गई थी, जिससे ब्लास्ट हुआ।

देवी सिंह ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

बीपीटीपी विला में पीड़ित के घर का बाहर का दृश्य।

ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारियों ने दिया था आश्वासन

घर पर जांच करने के लिए आए ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि नुकसान की भरपाई उनकी कंपनी करेगी लेकिन आज तक कंपनी ने उनकी भरपाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसी दिन पुलिस को ब्लू स्टार कंपनी के खिलाफ शिकायत दे दी थी। अभी तक बीपीटीपी थाना पुलिस ने ब्लू स्टार कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version