फरीदाबाद जिले के गांव जवां के एक व्यक्ति के साथ टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर 3.72 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में राजस्थान के बाड़मेर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस की
.
टेलीग्राम पर भेजा वीडियो लिंक
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक वीडियो लिंक मिला। इसमें प्रोडक्ट की प्राइजिंग करके पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में ठगों ने विश्वास जीतने के लिए उसके खाते में 29 हजार 617 रुपए भेजे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 3 लाख 72 हजार 200 रुपए ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने और पैसे लगाने से मना किया, तो ठगों ने कहा कि ऐसा करने पर वह अपने पैसे नहीं निकाल पाएगा।
आरोपी ने ठगों को दूसरा खाता दिया
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने जांच के बाद बाड़मेर के गांव उड़ासर धोरीमन्ना से हितेश चंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बीएससी बीएड पास है। उसके खाते में ठगी के 56 हजार 229 रुपए जमा हुए थे। आरोपी ने अपना बैंक खाता दूसरे ठगों को दिया था। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।