Homeहरियाणाफरीदाबाद में युवक की हत्या का खुलासा: छेड़छाड़ की रंजिश में...

फरीदाबाद में युवक की हत्या का खुलासा: छेड़छाड़ की रंजिश में चचेरे भाई समेत दो युवक गिरफ्तार, बोरी में मिली लाश – Faridabad News



फरीदाबाद जिले के गांव खेड़ी कला में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक और नवीन के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर रिमां

.

दोनों ने पीटकर बोरी में डाला

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई संजय ने 6 अप्रैल को थाना बीपीटीपी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई कर्णपाल की हत्या राकेश और नवीन ने की। दोनों ने कर्णपाल को पीट-पीटकर मार डाला और शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया।

चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 4 अप्रैल को कर्णपाल ने आरोपी दीपक की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी रंजिश में दीपक ने अपने मौसेरे भाई नवीन के साथ मिलकर कर्णपाल की डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी भयानक थी कि कर्णपाल की मौत हो गई।

सबूत मिटाने की कोशिश

आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर खेड़ी नचौली रोड पर गड्ढों में छिपाने की कोशिश की। लेकिन वे शव को पूरी तरह छिपा नहीं पाए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version