फरीदाबाद जिले के गांव खेड़ी कला में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक और नवीन के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर रिमां
.
दोनों ने पीटकर बोरी में डाला
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई संजय ने 6 अप्रैल को थाना बीपीटीपी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई कर्णपाल की हत्या राकेश और नवीन ने की। दोनों ने कर्णपाल को पीट-पीटकर मार डाला और शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया।
चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 4 अप्रैल को कर्णपाल ने आरोपी दीपक की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी रंजिश में दीपक ने अपने मौसेरे भाई नवीन के साथ मिलकर कर्णपाल की डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी भयानक थी कि कर्णपाल की मौत हो गई।
सबूत मिटाने की कोशिश
आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर खेड़ी नचौली रोड पर गड्ढों में छिपाने की कोशिश की। लेकिन वे शव को पूरी तरह छिपा नहीं पाए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।