हरियाणा के फरीदाबाद में राहगीरों को लूटने की फिराक में खड़े 2 आरोपियों को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में आरोपियों के पास से एक लोहा सरिया, देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस,एक चोरी की बाइक मिली है। पुलिस ने आरोपियों
.
सूचना पर गिरफ्तार किया
अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने जानकार देते हुए बताया कि मुखबिर से उनको सूचना मिली थी, मुम्बई हाईवे फ्लाईओवर के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ राहगीरों को लूटने की फिराक में खड़े है। पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद राशिद ,मोहम्मद मुफीद शामिल है। दोनों ही गाँव बादली पुन्हाना जिला-नूँह के रहने वाले है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बाइक को दिल्ली से चोरी किया था। दोनों का पहले भी चोरी की वारदातों में जेल जा चुके है। थाना सेक्टर-58 में लूट के प्रयास व अवैध हथियार रखने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।