फरीदाबाद में आतंकी हमले का विरोध करते बिट्टू बजरंगी व अन्य।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फरीदाबाद जिले में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। बादशाह खान चौक पर गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। बिट्टू बजरंगी ने आरोप लगाया
.
धर्म पूछकर बनाया निशाना
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों से केवल धर्म पूछा और हिंदुओं को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बजरंगी ने बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों की पहचान के लिए उनकी पैंट तक उतरवाई। उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि यह हिंदुओं पर सीधा हमला था।
नारेबाजी करते हुए संगठन पदाधिकारी।
देश की सेना और हर हिंदू में रोष
उनके अनुसार हमले से देश की सेना और हर हिंदू में रोष है। प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी, तो देश का हर हिंदू एकजुट होकर जवाब देगा। बिट्टू बजरंगी नूह हिंसा के भी आरोपी हैं।