Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में यूपी का असला सप्लायर गिरफ्तार: शराब ठेकेदार के ऑफिस...

कुरुक्षेत्र में यूपी का असला सप्लायर गिरफ्तार: शराब ठेकेदार के ऑफिस में घुस की फायरिंग; फोन पर हुई थी कहासुनी – Kurukshetra News


यूपी से कुरुक्षेत्र में असला सप्लाई करने का आराेपी अब्दुल कादिर।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज शराब ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी अब्दुल कादिर निवासी शेरपुर जिला मुज्जफरनगर यूपी समेत 3 आरोपियों को पकड़ चुकी है। घटना 21 फरवरी की

.

शिकायतकर्ता हरनेक सिंह निवासी मेहरा के मुताबिक, वह 21 फरवरी की रात करीब 10 बजे अपने सेक्टर-4 के अपने ऑफिस में अपने दोस्त मनीष उर्फ प्रिंस, योगेश, विनीत व अन्य के साथ बैठा हुआ था। तभी सन्नी पंडित ने उसके दोस्त योगेश काे फोन किया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने अपने दोस्त से फोन लेकर सन्नी से बातचीत की तो सन्नी ने उसे ऑफिस में आकर देख लेने की धमकी दी।

ऑफिस में घुसकर मारी थी गोली कुछ समय बाद सन्नी अपने साथियों के साथ उसके ऑफिस में जबरन घुस आया और उसके और दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सन्नी ने उन पर गोली चला दी। यह गोली उसके दोस्त मनीष उर्फ प्रिंस के पैर में लग गई। हाथापाई मे सन्नी की पिस्टल नीचे गिर गई। उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने थाना सदर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।

आरोपी सन्नी और जितेंद्र से असला हुआ था बरामद।

आरोपी सन्नी पंडित को लगी थी गोली हरनेक सिंह के मुताबिक, मनीष को गोली लगने के बाद भी उसने आरोपी सन्नी को पकड़कर रखा। आरोपी सन्नी दोबारा से मनीष को गोली मारने लगा तो गोली सन्नी पंडित की जांघ (पट्‌ट) पर लगी। इस दौरान उसके साथी कर्मबीर ने पुलिस को सूचना दी, मगर सन्नी उसके दोस्त मनीष की पकड़ से छूटकर फरार हो गया था।

पिस्टल और कारतूस हुए थे बरामद CIA-1 के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने 22 फरवरी को शराब ठेकेदार आरोपी सुनील उर्फ सन्नी पंडित निवासी सैनी कॉलोनी और जितेंद्र निवासी बारना को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 2 पिस्टल प्वाइंट 22 व 32 बोर, 1 मैगजीन और 4 कारतूस बरामद हुए थे। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कादिर ने किया था असला सप्लाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आगे कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने तीसरे आरोपी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया है। कादिर ने सन्नी पंडित का असला मुहैया कराया था। कोर्ट के आदेश से आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। इसके लिए यूपी पुलिस से भी संपर्क किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version