Homeराज्य-शहरफ़िल्म अभिनेत्री रिमी सेन महाकाल की शरण में: नंदी हाल में...

फ़िल्म अभिनेत्री रिमी सेन महाकाल की शरण में: नंदी हाल में ध्यान लगाकर देहरी से किये दर्शन; युवाओं को तनाव मुक्त रहने की दी सलाह – Ujjain News


विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन दर्शन करने पहुंची, जिन्होंने ‘गोलमाल’, ‘हंगामा’ और ‘क्योंकि’ जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए हैं। इस दौरान रिमी सेन ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया और पुजारी स

.

करीब 10 मिनट तक मंदिर में रही रिमी सेन ने नंदी जी से मुराद मांगी और फिर देहरी से दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल को बाहर से जल अर्पित किया। रिमी सेन ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था की सराहना की और युवाओं को तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ‘हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करें और ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने रिमी सेन का सम्मान भी किया।

महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म ऐक्ट्रैस रिमी सेन दर्शन करने पहुंची।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version