घटना की सूचना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस।
सहरसा के सलखुआ थाना अंतर्गत गोरगामा वार्ड नंबर 4 में एक 65 वर्षीय अधेड़ महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरगामा वार्ड नंबर चार निवासी कालू देवी(65) के रूप में हुई है। मृतका के बेटे कपिलेश साह ने पड़ोसी सतन
.
डायन का आरोप लगाकर करते थे प्रताड़ित
मृतका के बेटे ने बताया कि इस मामले में पहले भी पंचायतें हुई थीं, लेकिन हर बार आरोपी को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था। रविवार की रात कालू देवी घर के दरवाजे पर सोई थीं। सुबह उन्हें उठाने पर कोई जवाब नहीं मिला, और उनकी मौत हो चुकी थी। उनके गले पर निशान देख परिजनों को शक हुआ कि पड़ोसियों ने मिलकर उनकी हत्या की है।
मृतका के दामाद संजीत कुमार ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जांच में जुटी पुलिस
सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध है और मामले की जांच जारी है। पुलिस सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।