कांग्रेस पार्षद गोल्डी सचदेवा और आढ़ती सुरेंद्र कालड़ा पप्पू ने भरा पर्चा।
फाजिल्का की अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। कांग्रेस पार्षद गोल्डी सचदेवा और आढ़ती सुरेंद्र कालड़ा पप्पू ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। सचदेवा ने आरोप लगाया कि उन पर चुनाव न लड़ने का राजनीतिक दबा
.
उन्होंने कहा कि इस दौरान उनकी व्यापारिक और पारिवारिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। चुनाव नतीजों के बाद वह इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेंगे। दूसरी ओर, सुरेंद्र कालड़ा पप्पू ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों को सीजन के दौरान अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
कालड़ा ने यह भी कहा कि आढ़तियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए वह सरकार का विरोध करने से भी नहीं हिचकेंगे। चुनाव के लिए श्याम सुंदर अग्रवाल की दुकान पर चुनावी ऑफिस बनाया गया है। अध्यक्ष पद के लिए होने वाले इस चुनाव का फैसला 29 मार्च को होगा।