साउथ सिटी में भारत भूषण के साथ मीटिंग करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और विधायक।
लुधियाना में जल्द ही विधानसभा हल्का पश्चिम में उप-चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान भी जल्द उम्मीदवार का ऐलान करने की तैयारी में है। हल्का पश्चिम से कांग्रेस की तरफ से प्रबल दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को माना जा रह
.
जिला लीडरशिप भी रही गैरहाजिर
मीटिंग में विधायक प्रगट सिंह, विधायक राणा गुरजीत, विधायक लाडी शेरोवालिया, विधायक सुखविंदर कोटली आदि शामिल थे। बैठक में राजा वड़िंग और विधान सभा नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी गैर हाजिर थे।
वडिंग के करीबी जिला कांग्रेस के प्रधान संजय तलवाड़, पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, राकेश पांडे, सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस आदि प्रमुख चेहरे भी मौजूद नहीं थे।
इस बैठक से जगजाहिर हो चुका के कहीं न कहीं अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि, आशु प्रदेश हाईकमान की जगह दिल्ली हाईकमान के टच में अधिक है। कुछ दिन पहले ही आशु राहुल गांधी से भी मिल कर आए हैं।
साउथ सिटी में बैठक करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अधिकारी।
इस कारण से है आशु और वड़िंग में नाराजगी
लोकसभा चुनाव में आशु की कांग्रेस से टिकट पर प्रबल दावेदारी थी, लेकिन वड़िंग ने लुधियाना में एंट्री करके आशु की टिकट काट दी थी। जिस कारण आशु ने भी लोकसभा चुनाव में वड़िंग का खुलकर साथ नहीं दिया था।
हाईकमान जैसे ही टिकट घोषित करेगी तो सभी अपने मोर्चे संभाल लेंगे भारत भूषण आशु ने कहा कि हाईकमान जल्द ही टिकट की घोषणा कर देगा। जिसके बाद सभी प्रदेश के पदाधिकारी अपना मोर्चे संभाल लेंगे। इन चुनाव में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सांसद संजीव अरोड़ा को लोगों को बताना पड़ा रहा है कि उन्होंने क्या काम किए है। जैसे ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी तो हम संजीव अरोड़ा से सवाल करेंगे कि 3 साल के वह सांसद रहे है तो उन्होंने क्या काम किए है। पूरी कांग्रेस एक है।
CM मान को जिससे प्यार होता उसी को पीटते-विधायक प्रगट सिंह विधायक प्रगट सिंह ने कहा कि कल CM भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल लोगों का अप्रैलफूल मनाने के लिए आ रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री मान कहते थे कि वह मास्टर के बेटे है जिसके बाद उन्होंने शिक्षकों की धरनों के दौरान खूब पिटाई की। फिर मान ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं जिसके बाद अब किसान इन्होंने बहुत पीटे।
अब इनका प्यार इंडस्ट्रीलिस्टों के साथ दिख रहा तो इंडस्ट्रलिस्ट अपना ध्यान रखे। प्रगट सिंह ने कहा कि संजीव अरोड़ा को इस बात की टेंशन है कि राज्य सभा से उनका रिजाइन दिलवाया जा रहा है क्योंकि आप पार्टी केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को फिट करना चाहती है। लुधियाना के लोग समझदार है। लोगों को पता है कि ये चुनाव टर्निंग प्वाइंट है। आप सरकार ने भारत के चौथे यंग पत्रकारों का बहुत नुकसान किया है।