सैलून संचालिका दीक्षा दुकान का ताला तोड़ते हुए।
फाजिल्का जिले में अबोहर के साउथ एवेन्यु में किराए की दुकान को लेकर विवाद सामने आया है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। सैलून संचालिका दीक्षा ने कोर्ट के आदेश के बाद लगाए गए ताले को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुल
.
मकान मालिक नरेश कुमार की पत्नी प्रमोद कुमारी ने बताया कि उन्होंने दीक्षा को 11 माह के लिए दुकान किराए पर दी थी। एग्रीमेंट खत्म होने पर दीक्षा के अनुरोध पर तीन माह का समय और दिया गया। इसके बाद नया 11 माह का एग्रीमेंट किया गया। प्रमोद कुमारी का आरोप है कि एग्रीमेंट खत्म होने के डेढ़ माह बाद भी दीक्षा दुकान खाली नहीं कर रही है। वह उनके पति को झूठे केस में फंसाने और गुंडे बुलाने की धमकी दे रही है।
किराएदार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
दीक्षा ने कोर्ट में केस दायर कर दिया। मकान मालिक ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों पक्षों ने दुकान पर ताला लगाया था। लेकिन दीक्षा ने ताला तोड़कर दुकान में कब्जा कर लिया। वहीं इस मामले में दीक्षा ने बताया कि उसने जब यह दुकान किराए पर ली थी तो दुकान मालिकों ने कहा कि जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती वह यहां रहकर अपना काम कर सकती है।
मामले की जानकारी देते हुए मकान मालिक नरेश कुमार और पत्नी प्रमोद कुमारी।
मकान सेल करने की बात कहकर परेशान किया
इसके बाद उसने इस दुकान में काम करवाकर अपना सैलून खोला लेकिन छह माह बाद ही उन्होंनें उसे मकान सेल करने की बात कहकर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने लोगों को शांति से बैठकर मामला सुलझाने की बात कही। लेकिन वे नहीं माने और उसके सेलून में आकर उसे धमकाया भी।
बयान देते हुए किराएदार दीक्षा।
दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी
थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू से बात करने पर उन्होंने बताया कि दीक्षा ने मकान मालिक से दुकान रेंट पर ली थी जिसका एग्रीमेंट खत्म हो चुका है जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद है। दीक्षा ने भी मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दी है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बनती कार्रवाई की जाएगी।