गली में पड़ी ईटों के नीचे से कैप्सूल के खाली पत्ते मिले।
फाजिल्का में आज गली में पड़ी ईंटों के नीचे से कैप्सूल के खाली पत्ते मिले। इसके बाद अन्नी दिल्ली इलाके में सिटी थाना पुलिस द्वारा अपनी टीम के साथ रेड कर दी गई है l करीब आधा दर्जन घरों में चेकिंग की l चप्पा चप्पा खंगाला गया l पुलिस को गुप्त सूचना मिली
.
सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जारी हिदायतों के मुताबिक अब पुलिस द्वारा ऐसे सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं l गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है l उन्होंने बताया कि फाजिल्का के अन्नी दिल्ली इलाके में करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में पुलिस दाखिल हुई है, जिनके द्वारा चेकिंग की जा रही है l
हालांकि अब तक कुछ बरामद नहीं हुआ है l लेकिन पुलिस टीम की चेकिंग जारी है l उन्होंने बताया कि घरों में जांच के साथ साथ शक्की व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है l अगर कुछ बरामद हुआ तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा l आपको बता दें कि इस इलाके मे गली में पड़ी ईटों के नीचे से कैप्सूल के खाली पत्ते मिले हैं l फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है l