Homeपंजाबफाजिल्का में घर का गेट फांदकर घुसे चोर: अलमारी से नकदी...

फाजिल्का में घर का गेट फांदकर घुसे चोर: अलमारी से नकदी और गहने गायब, बच्चे को स्कूल लेने गई थी महिला – Fazilka News


फाजिल्का के भैरो बस्ती में दिन दहाड़े चोरी हो गई l महिला बच्चे को लेने के लिए स्कूल गई थी l तभी चोर पीछे से घर में दाखिल हुए और 5 से 7000 की नगदी और सोने व चांदी के गहने चोरी कर फरार हो गए। फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस को की जा रही है l

.

जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि वह खाना खाने के लिए घर आए थे। खाना खाने के बाद वह अपने दोस्त के साथ चले गए l उसकी पत्नी साथ में लगते स्कूल से बच्चे को लेने के लिए घर के मुख्य गेट को लॉक कर गई थी l शातिर चोर घर की मुख्य गेट की फांदकर दाखिल हो गए l

घटना की जानकारी देते राकेश कुमार।

गहने और नकदी लेकर फरार

चोर कमरे का गेट खोलकर अलमारी के लॉकर से करीब 5 से 7000 रुपए की नगदी और दो चांदी की चैन व एक सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गए l उन्हें शक है कि नशे के आदि युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है l जिसके चलते उनके द्वारा शिकायत पुलिस को की जा रही है l

उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि मामले की उनके पास शिकायत नहीं आई है l शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी l



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version