Homeपंजाबफाजिल्का में छात्रों का विरोध: MLA के घर कूच कर रहे,...

फाजिल्का में छात्रों का विरोध: MLA के घर कूच कर रहे, पुलिस ने रोका, बोले-आईटीआई और कॉलेज की इमारतें जर्जर – Fazilka News


सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते पंजाब स्टूडेंट यूनियन के छात्र।

फाजिल्का में पंजाब स्टूडेंट यूनियन के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों ने विधायक के घर की और कूच किया। लेकिन कॉलोनी के बाहर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया l जहां छात्र सड़क पर ही बैठ गए l छात्रों का आरोप है कि सरकारी आईट

.

छात्रों का कहना है कि सरकारी संस्थानों में प्राइवेट स्तर पर महंगे कोर्स करवाए जा रहे हैं l जिसको लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं l पंजाब स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश कमेटी सदस्य धीरज, जिला सचिव ममता लाधुका और अमरजीत कौर ने बताया कि फाजिल्का के सरकारी कॉलेज और आईटीआई में इमारतों की हालत इस कदर जर्जर हो चुकी है l वह गिरने की कगार पर है l

विधायक के पास जाने पर नहीं हुई सुनवाई

इस मुद्दे को लेकर जब वह विधायक के पास जाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। उन्हें बस झूठे आश्वासन के बिना उन्हें कुछ नहीं मिला l बुधवार को जब उनके द्वारा विधायक के घर का घेराव करने की बात की गई तो उन्हें प्रशासन द्वारा धमकियां दी गई।

लाउडस्पीकर के साथ प्रदर्शन करते छात्र और मौके पर पुलिस तैनात।

प्राइवेट स्तर पर कोर्स कराने का आरोप

पुलिस ने कहा कि विधायक का घर निजी कॉलोनी के अंदर है l अगर आप निजी कॉलोनी के अंदर प्रोटेस्ट करेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l पुलिस के रोकने पर छात्र सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि सरकारी कॉलेज में कई कोर्स प्राइवेट स्तर पर करवाए जा रहे हैं l जिनकी फीस बहुत ज्यादा है l

ऐसे में उनके द्वारा मांग की जा रही है कि अच्छी शिक्षा छात्रों को दी जाए l अच्छी इमारतें दी जाए l अच्छी सुविधा दी जाए l ताकि वह पढ़ लिखकर अपना भविष्य सवार सके l

उधर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी पप्पू राम ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर उनकी ड्यूटी या लगाई गई है l वहीं उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को किसी ने धमकी दी है तो इस वह लिखित शिकायत दें। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version