फाजिल्का में पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन सहित हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। पुलिस और बीएसएफ की 52 बटालियन ने सांझी तौर पर कार्रवाई करते हुए भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक से इसे बरामद किया l मामले में मुकदमा दर्ज कर नशे को मंगवाने वाले तस्कर के बा
.
बीएसएफ 52 बटालियन चौकी बीसोके बाहद रकबा प्रभात सिंह वाला अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से भारत की ओर आते ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिस पर बीएसएफ के जवानों द्वारा अपने सीनियर अधिकारियों को सूचित किया गया और बीएसएफ द्वारा लोकल पुलिस को सूचित किया गया l
इसके तुरंत बाद थाना सदर जलालाबाद की पुलिस पार्टी और बीएसएफ टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सरहद के नजदीक संयुक्त स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन के दौरान एक पैकेट हेरोइन मिला, जिसका वजन करीब 542 ग्राम और एक ड्रोन बरामद हुआ l पुलिस का कहना है कि यह खेप किसी तस्कर द्वारा मंगवाई गई है l फिलहाल इस मामले में FIR नंबर 24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है l