युवती घर से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी।
गया कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान इलाके से युवती (18) के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
.
दरअसल, युवती घर से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।
अपराधी ने बेटी को अगवा किया
युवती की मां रानी देवी ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी। इंटरमीडिएट पास कर चुकी है। वह अब घर से ही आगे की पढ़ाई कर रही थी। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने शक जताया कि रामशिला पहाड़ी निवासी दिनेश प्रसाद का बेटा विक्की कुमार ही उनकी बेटी को अगवा कर ले गया है। परिजनों के मुताबिक, विक्की अपराधी प्रवृत्ति का है और कई मामलों में जेल जा चुका है। यही नहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाए है कि विक्की के साथ साथ अन्य युवक भी जो उसके साथ रहते हैं सभी अपराधी प्रवृति के हैं। कोई शराब का धंधा करता है तो कोई मर्डरर है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी युवक युवती से शादी करना चाहता था और इसी मंशा से उसने यह कदम उठाया हो सकता है। परिजनों का आरोप है कि विक्की पहले भी युवती को परेशान करता था।
आरोपी फरार, छापेमारी में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी भी की थी, लेकिन वह फरार मिला। जल्द ही युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से युवती के परिवार की हालत खराब है।