रेलवे ट्रैक पर मिला गुरदीप सिंह का शव।
फाजिल्का में बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना मंडी रोड़ावाली की है। मृतक की पहचान चक्क पालीवाला गांव के रहने वाले गुरदीप सिंह (62 वर्षीय) के तौर पर हुई है।
.
जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के एएसआई भजनलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडी रोड़ावाली में गंग कनाल नहर से गुजरते रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, गुरदीप सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।
लगभग दो-तीन साल पहले, सब्जी विक्रेता के रूप में काम कर रहे गुरदीप सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि रास्ते में अचानक बाइक से बेकाबू हुई और वह गिर गया। हालांकि उनका इलाज कराया गया, लेकिन इस घटना के बाद से वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।