फाजिल्का में थाने के बाहर धरना देते महिला के परिजन
फाजिल्का में बेटे पर हुए केस से सदमे में आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने केस करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर शव रखकर धरना दिया।
.
दरअसल, 25 दिसंबर 2024 को गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ था l हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों में पंचायत स्तर पर राजीनामा भी हो गया l लेकिन करीब 20 दिन बाद एक पक्ष की गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई l जिसमें आरोप लगे कि इसी झगड़े के दौरान महिला के पेट पर मारा गया जिस वजह से बच्चे की मौत हुई है l जिस पर पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों पर पूर्व मेंबर पंचायत प्रगट सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया l
थाने के बाहर रखा गया महिला का शव
झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था : बलजीत कौर
गांव निवासी महिला राजविंदर कौर और मामले में आरोपी प्रगट सिंह की पत्नी बलजीत कौर का कहना है कि उसका पति प्रगट सिंह व अन्य के खिलाफ बच्चे की मौत का झूठा मामला दर्ज किया गया है l जिसको लेकर उसकी सास सुखविंदर कौर परेशान थी l और उनके द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख इंसाफ दिए जाने की मांग की जा रही थी l जिसकी आज इस सदमे के चलते मौत हो गई l जिसमें उनके द्वारा इंसाफ की मांग को लेकर मृतक महिला के शव को थाने के बाहर रख प्रदर्शन किया जा रहा है l
उधर थाना प्रभारी अंग्रेज कुमार का कहना है कि मृतक सुखविंदर कौर के लड़के प्रगट सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ दूसरे पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था l लेकिन अब सुखविंदर कौर की मौत हो गई l इसमें जो भी पारिवारिक सदस्य बयान दर्ज करवाएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी l