Homeछत्तीसगढफ्री हेल्थ-स्कीम में 1500 करोड़ खर्चेगी सरकार: 77 लाख परिवारों को...

फ्री हेल्थ-स्कीम में 1500 करोड़ खर्चेगी सरकार: 77 लाख परिवारों को फायदा, नक्सली हिड़मा के गांव में खुलेगा अस्पताल, 18 नर्सिंग-फिजियोथैरेपी कॉलेज बनेंगे – Raipur News


छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की फ्री हेल्थ स्कीम में 1500 करोड़ खर्च करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1850 करोड़ रूपए का इस्तेमाल इसी साल होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और सरकार के बीस सूत्रीय कार

.

इसके तहत अब स्वास्थ्य विभाग अपने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेगा। विभागीय मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेहतर इलाज की व्यवस्था देने जा रही है। इसके लिए सुकमा जिले के कोंटा के पूवर्ती, सुकमा के भेज्जी और जशपुर के सिरिमकेला में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किया जा रहा है।

पूवर्ती गांव को नक्सलियों का गांव माना जाता रहा है। दरअसल सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर जगरगुंडा क्षेत्र में पूवर्ती गांव है, जो कि सुकमा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर है। यह नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन एक के चीफ देवा बारसे दोनों का गृहगांव है। इस गांव में पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था। साल 2024 में पहली बार यहां फोर्स ने तिरंगा फहराया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के 77 लाख 20 हजार परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा योजना प्रदान करने के लिये 1500 करोड़ का प्रावधान है। डॉ० भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कार्डियक बाईपास सर्जरी शुरू हो चुकी है, इसके विस्तार के लिए 10 करोड़ का बजट रखा गया है।

इन जगहों पर खुलेंगे नए कॉलेज मंत्री ने विधानसभा में बताया कि कुल 18 नए कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। 12 नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे इससे नर्सिंग क्षेत्र में ट्रेनिंग और रोजगार युवाओं को मिलेगा। 9 नर्सिंग महाविद्यालय (बलरामपुर, दंतेवाड़ा, पुसौर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बैकुण्ठपुर, नवा रायपुर, कुरूद-धमतरी एवं बीजापुर) 3 नर्सिंग महाविद्यालय (कांकेर, कोरबा, महासमुन्द) इसके लिए 34 करोड़ का बजट प्रावधान प्रथम चरण में किया गया है। प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों (बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, मनेन्द्रगढ़, रायगढ़) बनेंगे।

नए अस्पताल यहां खुलेंगे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में जानकारी दी है कि जिला चिकित्सालय गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जनकपुर में 100 बिस्तर वाले अस्पताल को बनाया जाएगा। जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 100 बिस्तर अस्पताल को 220 बिस्तर अस्पताल में डेवलप किया जाएगा। 516 पद सृजित किए जाएंगे जिससे युवाओं को रोजागार मिलेगा।

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सेंदरी, जिला बिलासपुर में स्थित मानसिक चिकित्सालय को 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर अस्पताल किया जाएगा। जगदलपुर और मनेन्द्रगढ़ में दो नए मानसिक चिकित्सालय खाेले जाएंगे। दंतेवाड़ा के 100 बिस्तर अस्पताल को 220 बिस्तर सिविल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के इस साल ये बड़े प्रोजेक्ट

  • राज्य वैक्सीन भण्डार, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एवं हियरिंग की स्थापना के लिए 20 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
  • नए जन औषधि केन्द्रों की स्थापना होगी।
  • हर ब्लॉक में सिकल सेल रोगियों को निशुल्क दवाइयां, परामर्श और समय पर जांच सुविधा प्रदान किए जाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर की व्यवस्था होगी। इसमें 5 करोड़ का बजट है।
  • सियान केयर क्लिनिक योजना पर 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
  • पूवर्ती विकासखण्ड कोन्टा, ग्राम भेज्जी जिला सुकमा तथा सिरिमकेला जिला जशपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए 36 पद प्रावधान किए गए हैं।
  • रायपुर की खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में खाद्य और औषधि नमूनों की जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
  • चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान विभाग व अन्य विभाग के लिए 20 करोड़ रुपये के चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है।
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में एम.आर.आई. मशीन के लिए 15 करोड़, सी.टी. स्कैन मशीन के लिए 13 करोड़।
  • महासमुंद चिकित्सा महाविद्यालय में सी.टी. स्कैन मशीन के लिए 7 करोड़ प्रथम चरण में बजट रखा गया है।
  • सभी जिला अस्पतालों मे डे-केयर कैंसर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे कैंसर के मरीजांे को अपने गृह जिले में इलाज की सुविधा मिले।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version