Homeछत्तीसगढढाबों में बेचा जा रहा था अवैध शराब: बालोद में सरपंच...

ढाबों में बेचा जा रहा था अवैध शराब: बालोद में सरपंच ने दी दबिश, 2 ढाबा संचालकों को 50 हजार जुर्माने की चेतावनी – Balod News


छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम भरदा में दो पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढाबों पर दबिश दी।

.

ग्राम पंचायत भरदा के सरपंच कोमल साहू ने बताया कि दोनों ढाबा संचालकों को भोजन परोसने का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था। लेकिन वे भट्टी की तरह शराब बेच रहे थे। यहां शराब पीने की पूरी व्यवस्था भी की जाती थी।

ग्राम भरदा में दो पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढाबों पर दबिश दी

ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी

पंचायत प्रतिनिधियों ने ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है। अगर दोबारा शराब बेचते पाए गए तो 50 हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा। सरपंच ने कहा कि पहले दूसरी पंचायत का मामला होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। अब सरकार बदलने के बाद नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

पंचायत प्रतिनिधियों ने ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है

अवैध शराब बिक्री बर्दाश्त नहीं – ग्रामीण

इस कार्रवाई में धनोरा की सरपंच सुमन साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मोहन साहू, भरदा के सरपंच कोमल साहू, पूर्व सरपंच रोहित निषाद समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि अब गांव में अवैध शराब बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version