Homeराज्य-शहररतलाम में स्कूल गेट के पास मिली युवक की लाश: दोस्तों...

रतलाम में स्कूल गेट के पास मिली युवक की लाश: दोस्तों से मिलने का बोल घर से निकला था, सिर पर चोट के निशान – Ratlam News


चौकीदार ने स्कूल के बाहर शव देखा।

रतलाम के कनेरी गांव के शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्रीवॉल के बाहर ​​​​बुधवार सुबह 26 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान थे। जबकि उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी।

.

स्कूल के चौकीदार ने सुबह करीब 7 बजे स्कूल के गेट पर मृत अवस्था में युवक को देखा। चौकीदार ने डीडी नगर थाना को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल व पुलिस बल पहुंचा।

पुलिस ने आसपास गांव में तलाश कराया तो युवक की शिनाख्त हो पाई। मृतक की पहचान भरत पिता मोहन भाभर निवासी जेथपाड़ा थाना डीडी नगर रतलाम के रूप में हुई है। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। शाम को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

इस तरह स्कूल की बाउंड्रीवॉल से युवक लेटा हुआ मिला।

कनेरी के हाई स्कूल प्रिंसिपल आरसी मईड़ा ने बताया कि सुबह स्कूल खुलने के पहले चौकीदार ने मृत अवस्था में युवक को देखा था। स्कूल के गेट के पास दीवार के सहारे युवक को लेटा रखा था। चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी।

एक दिन पहले घर से निकला था

थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि मृतक के परिजनों से बात हुई है। मंगलवार शाम वह अपने दोस्तों से मिलने जाने का बोल घर से निकला था। मर्ग कायम किया है। जांच कर रहे है।

पुल के नीचे मिले शव की गुत्थी अनसुलझी

मंगलवार को रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुरा माताजी के पास केलकच्छ रोड पर एक युवक की लाश पुलिया के नीचे पाइप में मिली थी। मृतक का सिर पत्थरों से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान देवीलाल (40) पिता प्रभुलाल कटारा निवासी देवीपाड़ा के रूप में हुई थी, लेकिन 24 घंटे बाद भी थाना पुलिस इस मामल को सुलझा नहीं पाई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version