एक तरफ जहां नया साल आते ही सभी लोग जश्न के माहौल में डूब जाते हैं, वहीं हर एक पर्व-त्योहार समेत खास दिन में भी टीम साईं की रसोई जरूरतमंदों की मदद के लिए संकल्पित रहती है। इस बार टीम रसोई को साथ मिला सेना के 126 वारियर्स (एनडीए) बैच का।
.
जिसके संयोजन में मटिहानी प्रखंड के सिंहपुर मध्य विद्यालय के 101 बच्चों के बीच स्कूल बैग और पठन सामग्री का वितरण किया गया। मध्य विद्यालय सिंहपुर के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने कहा कि इन सभी का शुरू से ही प्रयास रहा है हर हाल में जरूरतमंदों की मदद करना।
मौके पर उपस्थित बच्चे।
कंबल वितरण लगातार जारी है
रसोई टीम के खाद्य मंत्री पंकज कुमार, रौनक अग्रवाल और राघव सिंह ने बताया कि हम सभी का सदैव प्रयास रहा है कि छोटी-छोटी खुशियां बच्चों के साथ बांटा जाए, जिससे बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान बनी रहे। प्रभाकर प्रताप सिंह, अंकित, अभिषेक और कुंदन गुप्ता ने बताया कि टीम साईं की रसोई लोगों से भी अपील करती है कि अपने आसपास में भी आप जरूरतमंदों की मदद कर पुण्य के भागी बन सकते हैं।
अमित जायसवाल ने बताया कि टीम साईं की रसोई लगातार 1950 दिनों से सदर अस्पताल के समक्ष भोजन वितरण कराते आ रही है। अभी ठंड के समय में कंबल वितरण लगातार जारी है। मौके पर सिंहपुर मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक और टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।