ग्रेटरनोएडा स्थित सुरजपुर कोर्ट। यहां होनी 27 जनवरी को मामले की सुनवाई।
नोएडा में 15 अगस्त को लड्डुओं के वितरण को लेकर एक मामला अदालत तक पहुंच गया। “लड्डू खा लिए” की तंज पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने सेक्टर के 16 लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। बल्कि जवाब न मिलने पर अदालत में वाद भी दायर कर दिया। इस मामले में
.
7 हजार में खरीदे गए थे 12 किलो लड्डू
कोर्ट में मानहानि का वाद दायर करने वाले सेक्टर-20 ब्लाक डी के अध्यक्ष विद्या सागर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से साल में चार बार होली दीपावली 15 अगस्त और 26 जनवरी को फोर्थ क्लास के कर्मचारियों को लड्डू बांटे जाते है। इस बार भी 15 अगस्त को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लड्डू बांटे गए। इसके लि 12 किलो करीब सात हजार में खरीदे गए। जिसका बिल एसोसिएशन की ओर बना। साथ ही ये लड्डू बांटने में भी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से सहमति ली गई।
डी ब्लाक के अध्यक्ष विद्या सागर विमरानी
बार बार लड्डु खां गया का कसा तंज
जारी किए गए नोटिस में लिखा गया कि 15 अगस्त के दिन बांटने गए लड्डुओं की बाबत लिखित और मौखिक रूप से आरोप लगाया कि विद्या सागर द्वारा लड्डू खा गया। इससे विद्या सागर को काफी मानसिक पीड़ा हुई। विद्या सागर ने बताया कि वो शुगर , हाइ बीपी के मरीज है। ऐसे में लड्डू तो खा ही नहीं सकते। और जिस लड्डू की वो बात कर रहे है वो महज 7 हजार रुपए खरीदे गए।
नोएडा का प्रवेश द्वार
1 करोड़ की मानहानि का ठोका दावा
उन्होंने बताया कि यहां बात पैसों की नहीं है। लेकिन इस तरह से बार बार बोला कि “लड्डू खा गया” से काफी परेशानी हुई। ऐसे में विद्या सागर की ओर से सेक्टर के 16 अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में एक करोड़ की मानहानि का वाद दायर किया गया। इस मामले में अब 27 जनवरी को सुनवाई होगी।