पंजाब में बदले की भावना से की गई एक जानलेवा हमले की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। संगत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने 14 जनवरी को रिफाइनरी रोड पर जसविंदर सिंह पर जानलेवा हमला किया था।
.
कार और बाइक पर पहुंचे थे हमलावर
डीएसपी हीना गुप्ता के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे के करीब जब जसविंदर सिंह अपने दोस्त के साथ खड़ा था, तभी बाइक और कार में सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी और हथियारों से हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए 17 और 18 जनवरी को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बसंत उर्फ बंतू (25), आकाश उर्फ गद्दो (20), लभदीप सिंह उर्फ लभ्भी (23) और जगसीर सिंह उर्फ बुंगड़ी (22) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक 12 बोर का देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि यह हमला सितंबर 2023 में हुई अकाशदीप उर्फ खुशी की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था।
मामले में जसविंदर के छोटे भाई कुलविंदर सिंह किंदी समेत चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल कर लिया है।