पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड से राइफल लूटने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पंजाब के बठिंडा में पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड से राइफल लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की राइफल बरामद हुई है।
.
बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 11 दिसंबर 2024 की आधी रात को पेट्रोल पंप पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा राइफल लूट ली गई थी। इस घटना का खुलासा करने के लिए सीआई स्टाफ और पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही थीं। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव बांडी, दानिश निवासी फिरोजपुर, हाल निवासी बलराज नगर बठिंडा के रुप में हुई है। तीसरा आरोपी नाबालिग है।
विदेश जाना चाहता एक लुटेरा
एसपी सिटी ने बताया कि, आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि लखविंदर सिंह विदेश जाना था। पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। लूटी गई राइफल का वह एटीएम या बैंक लूटने में प्रयोग करना चाहते थे।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी दानिश ने पुलिस को बताया कि उसका अपने साथियों के साथ झगड़ा चल रहा था। उसने कहा था कि अगर हम फिरोजपुर जाएंगे और कोई हम पर हमला करेगा तो हम इस राइफल का इस्तेमाल करेंगे, साथ ही हम राइफल लूटने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।