बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 2 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। आरोपी सेंधवा से धार तरफ कार में गांजा भरकर ले जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने गांजा स
.
सेंधवा से धार की तरफ जा रहा था आरोपी
कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलो 521 ग्राम गांजा कीमत 2 लाख रुपए जब्त किया है।
सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की कार (एमएच-18-जीव्हाय-7399) में एक लड़का काली-सफेद चौकड़ी वाली शर्ट और मेहंदी रंग की पेंट पहने हुए गांजा लेकर बेचने के लिए सेंधवा से धार की तरफ जा रहा है।
आरोपी अजय ठाकुर अमरियापानी थाना वरला का रहने वाला है।
पुलिस ने बताए गए स्थान कुक्षी बाइपास रोड जयपुरिया स्कूल तिराहे के पास कार को रोकने की कोशिश की। कार को रुकते देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
कार की डिक्की में रखा मिला गांजा
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम अजय ठाकुर पिता स्व. रामलाल ठाकुर (30) निवासी अमरियापानी थाना वरला का होना बताया। वहीं कार की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की में हल्के नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
गांजे के साथ पुलिस ने कार भी जब्त की है।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह, उनि रविंद्र चौकले, उनि रविन कन्नौज, उनि राजीव औसाल, उनि कमल मोरे, उनि ललिता चौहान, सउनि रेखा यादव, प्रआ जगजोधसिंह, चालक प्रआ गुरुदत्त निकुम, आरक्षक लालसिंह, आत्माराम, चंपालाल, दीपक, खड़कसिंह, मआ रश्मि डावर तथा अनिता की सराहनीय भूमिका रही।